Since: 23-09-2009
भोपाल। शहर के अयोध्या नगर में मिनाल रेसिडेंसी के गेट-01 के पास शुक्रवार सुबह एक कंटेनर स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर पास से गुजर रहे ई- रिक्शा पर पलट गया। इससे ई- रिक्शे में सवार पांच लोग उसके नीचे फंस गए। सूचना मिलने पर अयोध्या नगर थाने की टीम और प्रभात गश्त पर निकला आसपास के थानों का बल मौके पर पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने एक क्रेन को बुलाकर करीब आधे घंटे बाद कंटेनर के नीचे फंसे पांचों लोगों को सुरक्षित निकाला और हमीदिया अस्पताल भिजवाया।
अयोध्या नगर थाना प्रभारी महेश लिल्हरे ने बताया कि इंदौर से एक कंटेनर शुक्रवार सुबह भोपाल के रायसेन रोड पर चार पार्सल लेकर जा रहा था। इस दौरान अयोध्या नगर के मीनाल रेसिडेंसी के गेट नं एक के सामने कंटेनर स्पीड ब्रेकर पर उछला और बगल में चल रहे ई-रिक्शा पर पलट गया। घटना के समय ई-रिक्शा में ड्राइवर, एक युवती और तीन युवक बैठ हुए थे, जो कंटेनर के नीचे फंस गए। कंटेनर के पलटते ही ई-रिक्शा के भीतर फंसी सवारियों की चीख-पुकार मच गई। थोड़ी ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ गई। लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची।
प्रभात गश्त के दौरान सबसे पहले मौके पर पहुंचे पिपलानी थाने के एसआई संतोष रघुवंशी ने बताया कि मौके पर जाकर देखा तो कंटेनर ई- रिक्शा के ऊपर पलटा हुआ था। नीचे झांककर देखा तो पांच लोगों के सिर नजर आ रहे थे। उनको तत्काल बाहर निकालने के लिए क्रेन को बुलवाया गया, क्रेन के आने के बाद कंटेनर को उठाया तो पांच लोगों के आवाजें आ रही थीं। वह सुरक्षित थे। उन्हें मामूली चोटें आई हैं।
ई-रिक्शा में सवार छतरपुर निवासी शिवानी कुमारी पुलिस आरक्षक की पेपर देने के लिए भोपाल आई थीं। हादसे में उसके पैर में चोट लगी है। इसी तरह से भोपाल के शरद और निखिल को चोट लगी है। उसके अलावा ई- रिक्शे के चालक जावेद को गंभीर चोट है। उसका पैर फ्रैक्चर हो गया है। चश्मदीद अमित वर्मा ने बताया कि सभी घायलों को इतने वजनी कंटेनर के नीचे ई- रिक्शे में बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है। एसआई संतोष रघुवंशी ने बताया कि लोगों के सकुशल बचने का कारण ई- रिश्ते में ऊपर की तरफ लगी चार-चार ढाई फीट की स्टील की एंगल थीं। कंटेनर पलटने के बाद उस पर टिका रहा। स्टील के ये एंगल कंटेनर का वजन झेल गए। इससे ई-रिक्शा में मौजूद सवारियां सुरक्षित बच गईं।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |