Since: 23-09-2009

  Latest News :
ब्रिक्स नेताओं ने शिखर वार्ता में लिया भाग.   प्रियंका गांधी ने रोड शो के बाद किया नामांकन.   गैंगस्टर छोटा राजन को जया शेट्टी हत्याकांड में जमानत मिली.   अजीत पवार की राकांपा ने 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की.   सभी नागरिकों को प्रदूषण मुक्त जीवन जीने का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट.   आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: पंत ने कोहली को पछाड़ा, बुमराह शीर्ष पर बरकरार.   इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को बनाया गया सीएम का ओएसडी.   मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रीवा में भगवान श्री महामृत्युंजय की पूजा-अर्चना की.   जीतू पटवारी का प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला.   खंडहर के पास मिला नवजात का शव.   मुख्यमंत्री की मौजूदगी में एमपी टूरिज्म बोर्ड और एकेएस यूनिवर्सिटी के बीच हुआ एमओयू.   हर व्यक्ति के सुख-दुख की साथी है मध्य प्रदेश सरकार : जल संसाधन मंत्री सिलावट.   मुख्यमंत्री साय की पहल से भेलवां के ग्रामीणों को मिली बैंकिंग सुविधा.   रायपुर दक्ष‍िण से कांग्रेस उम्‍मीदवार की प्रचंड जीत होगी : दीपक बैज.   नक्सलियों ने डीआरजी जवान के भाई पर किया प्राणघातक हमला.   मुख्यमंत्री साय ने बिजली सखियों को वितरित किए बिजली किट.   स्कूल वैन सोन नदी में गिरी सभी बच्चे सुरक्षित.   ट्रक ने स्‍कूटी को मारी टक्‍कर दो की मौत.  
जादू-टोने के शक में महिलाओं ने युवक को पिलाई पेशाब
chindwara, Women ,drink urine

छिंदवाड़ा/भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां छिंदवाड़ा जिले में महिलाओं ने एक आदिवासी युवक को छाती पर बैठकर पेशाब पिलाई और उसके सिर और मुंह पर चप्पलें मारीं। इसके बाद उसे जूते-चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया। फिर ग्रामीणों ने उसकी थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। युवक जेल में बंद है। घटना जिले के आदर्श गांव बारहबरियारी की चार सितंबर की है, लेकिन शुक्रवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

 

 

जानकारी के अनुसार, ग्राम बारह बरियारी में कुछ दिनों से महिलाओं और बच्चों के कपड़े चोरी हो रहे थे। इस बात से पूरे गांव परेशान था। ग्रामीण कपड़े चोरी करने वाले को पकड़ने की फिराक में थे। गांव की महिलाओं का कहना है कि छोटेलाल उईके को कपड़े चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद महिलाओं और पुरुषों ने छोटेलाल के साथ पहले तो जमकर मारपीट की। इसके बाद उसे जूते चप्पल की माला पहनाकर गांव के हर घर के सामने घुमाया। मारपीट करते हुए उसे जमीन पर लिटा दिया। महिलाएं शीशी में पेशाब भरकर लाईं, जब छोटेलाल को लगा कि पेशाब पिलाई जा रही है, उसने अपना मुंह बंदकर लिया। महिलाएं उसके सीने पर बैठ गई। फिर चम्मच डालकर उसका मुंह खोलकर उसे पेशाब पिलाई गई। इसके बाद उसे उल्टियां हो गई। महिलाएं फिर भी नहीं मानी, उसे फिर जबरदस्ती पेशाब पिलाई गई। इस तरह उसे पूरे गांव के सामने जलील किया गया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

 

 

पुलिस ने युवक पर धारा-151 के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है। घटना के बाद से आदिवासी युवक का परिवार खौफ में है। वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर मनोज पुष्प ने मामले को संज्ञान में लेकर टीम गठित कर दी है और मामले की जांच भी कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

 

इधर, पीड़ित युवक की बहन और पिता ने बताया कि छोटेलाल तीन सितंबर को राखी का त्योहार मानने ससुराल गया था। इसकी मां भी अपने भाई के यहां गई हुई थी। इस दिन पिता घर पर अकेले थे। इसी दिन शाम को गांव वाले छोटेलाल के घर पहुंचे। गांव वालों ने पूरा घर घेर लिया। इसके बाद गांव वालों ने छोटेलाल के बार में पूछा तो पिता ने बताया कि घर पर नहीं है। गांव वालों ने घर के अंदर देखा और जब नहीं मिला तो लौट गए। इसके बाद चार सितंबर को वह ससुराल से लौट रहा था, तभी गांव वालों ने उसे दबोच लिया, इसके बाद इस पूरी घटना को अंजाम दिया।

 

युवक के पिता ने बताया कि घटना के एक दिन पहले मेरे बेटे को मारने आए थे। वह घर पर नहीं मिला। इसलिए दूसरे दिन पिता मुकद्दम के यहां चला गया। सुबह करीब एक बजे बेटे को ग्रामीणों द्वारा पीटने की सूचना मिली। मुकद्दम और पिता ने ग्रामीणों को बहुत मनाया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। छोटेलाल को पीटते रहे, पिता कुछ नहीं कर पाया।

 

मामले में ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो से तीन महीने से गांव में महिलाओं को बच्चों के कपड़े चोरी हो रहे थे। ग्रामीणों को शक है कि कोई कपड़े चुराकर जादू टोना कर रहा है। इसलिए वह चोर को तलाश में थे। छोटेलाल चोरी करते पकड़ा गया था।

MadhyaBharat 8 September 2023

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.