Since: 23-09-2009

  Latest News :
कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे और एजेंडा एक: अमित शाह.   केंद्र ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास के लिए कई सुधार किए: प्रधानमंत्री.   भारत अब हिंद महासागर क्षेत्र में एक पसंदीदा सुरक्षा साझेदार : रक्षा मंत्री.   सलमान खान के पिता को जान से मारने की धमकी.   कोलकाता में डॉक्टरों और सरकार की बैठक रही बेनतीजा.   जम्मू-कश्मीर में पहली बार दहशतगर्दी के बिना चुनाव हुआ : मोदी.   रतलाम का सीएम राइज विनोबा स्‍कूल विश्‍व के सौ स्‍कूलों में टॉप- 3 स्कूल में शामिल.   किसानों के हक के लिए न्याय यात्रा जारी रहेगी: जीतू पटवारी.   राष्ट्रपति मुर्मू ने उज्‍जैन में देखी स्वच्छता ही सेवा अभियान की प्रदर्शनी.   भाेपाल में बच्ची से दुष्‍कर्म मामले में विरोध प्रदर्शन के बीच स्कूल सील.   राष्ट्रपति मुर्मू ने उज्जैन के श्रीमहाकाल परिसर में स्वच्छता के लिये किया श्रमदान.   श्रमिकों के लिए विकसित हो रहवास सुविधाः मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव ने की कलेक्टर से मुलाकात.   भारत की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होगी सशक्त उपस्थिति : मुख्यमंत्री साय.   साय सरकार ने किया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निलंबित.   छत्तीसगढ़ में अब तक 1095.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज.   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की हौसला अफ़ज़ाई पर नक्सल पीड़ितों का जंतर मंतर पर आंदोलन.   प्रधान आरक्षक के दाेनाें बच्चों की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी : केदार कश्यप.  
शिवराज मंत्रि-परिषद ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना जन आवास योजना को दी मंजूरी
bhopal, Shivraj Council ,Ladli Behna Jan Awas Yojana

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को राज्य मंत्रि-परिषद की बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई। मंत्रि-परिषद ने जहां अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव के साथ ही 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना' को मंजूरी दी है। यह योजना पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के जिम्मे होगी। जिन्हें पीएम आवास योजना में मकान नहीं मिल पाए, उन्हें इस योजना के तहत मकान दिए जाएंगे। दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित रह गए व्यक्तियों को आवास दिए जाएंगे। वहीं, बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र क्षेत्र में 435 नए पद भरे जाएंगे।

 

 

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रि-परिषद ने अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया है। वर्ग एक को नौ हजार रुपये से बढ़ाकर 18 हजार रुपये, वर्ग दो को सात हजार से बढ़ाकर 14 हजार रुपये और वर्ग तीन को पांच हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। इससे राज्य के साढ़े चार हजार अतिथि शिक्षकों को लाभ होगा।

 

 

माब लिंचिंग के शिकार लोगों को मिलेगा मुआवजा

उन्होंने बताया कि मंत्रि-परिषद की बैठक में माब लिंचिंग पीड़ित प्रतिकर योजना 2023 को भी स्वीकृति दी गई। इसमें पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों की भीड़ द्वारा किसी व्यक्ति या व्यक्तियों को धर्म, जाति, लिंग, जन्म स्थान, भाषा, खान-पान, राजनीतिक संबद्धता अथवा अन्य किसी आधार पर क्षति पहुंच जाती है तो आर्थिक सहायता दी जाएगी। जीवन हानि होने पर पीड़ित के आश्रित को न्यूनतम पांच लाख और अधिकतम 10 लाख रुपये प्रतिकार का भुगतान किया जाएगा। इसी तरह सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीड़ित को अधिकतम 10 लाख, दुष्कर्म के मामले में सात लाख, शरीर के किसी की हानि से स्थाई निशक्तता होने पर अधिकतम पांच लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

 

 

बैकलाग पदों पर भर्ती के लिए समय सीमा बढ़ाई

बैठक में बैकलाग पद ऑन के लिए विशेष भर्ती अभियान की अवधि जून 2024 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। नेशनल फारेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी गांधीनगर भोपाल को शैक्षणिक प्रयोजन के लिए ग्राम बरखेड़ा बोधन में 12 हेक्टेयर भूमि के आवंटन की स्वीकृति दी गई। वहीं, भोपाल के 109 बिस्तरीय सिविल अस्पताल कैलाश नाथ काटजू का 300 बिस्तर के मातृ एवं शिशु विशेषज्ञ वाले सिविल अस्पताल में उन्नयन किया जाएगा। अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि के निर्णय का अनुसमर्थन करने के साथ शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक चिकित्सकों को प्रोत्साहित करने वर्तमान में मिल रहे समयमान व चयन वेतनमान में वृद्धि करने का निर्णय भी लिया गया।

 

 

इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी

- केन-बेतवा के डूब प्रभावित 22 गांवों को 6700 परिवार को विशेष पैकेज दिया गया।

- प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के रसोइये का मानदेय दो हजार से बढ़ाकर 4 हजार रुपये प्रतिमाह किया गया।

- मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत अब जेईई की कटऑफ रैंक 1.5 लाख के नीचे वाले विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

MadhyaBharat 9 September 2023

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.