Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा। जिले की एक मात्र विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस, भाजपा, सीपीआई से पहले आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। आआपा ने दंतेवाड़ा से बल्लूराम भवानी को अपना उम्मीदवार बनाया है। आआपा उम्मीदवार बल्लूराम भवानी 2018 के विधानसभा चुनाव में भी दंतेवाड़ा विधानसभा से लड़ चुके हैं।
2018 के चुनाव में बल्लू भवानी को मात्र 4903 मत मिले थे। इस चुनाव में भाजपा के भीमाराम मंडावी ने जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर कांग्रेस, तीसरे नंबर पर सीपीआई, बसपा और आआपा अंतिम स्थान पर थी। लेकिन पार्टी ने एक बार फिर से उसी उम्मीदवार पर भरोसा जताया है। आप उम्मीदवार बल्लू भवानी दंतेवाड़ा जिले के ग्राम भोगम के निवासी हैं, बल्लू भवानी पेशे से शिक्षक थे। वर्ष 2018 में नौकरी से त्याग पत्र देने के बाद राजनीति में आए थे। दंतेवाड़ा विधानसभा की बात की जाए तो अभी यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच ही पिछले कई चुनावों में सीधा मुकाबला होता आ रहा है। आआपा का जनाधार दंतेवाड़ा में बहुत कम है।
MadhyaBharat
9 September 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|