Since: 23-09-2009
रायपुर। मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में शनिवार को धान खरीद को लेकर निर्णय लिया गया है। विपणन वर्ष 2023-24 के लिए छत्तीसगढ़ में एक नवंबर से धान खरीद की शुरुआत होगी। इस बार किसानों से एक करोड 25 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है।
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धान खरीद की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक जारी है। इसमें धान खरीद और धान के उठाव को लेकर भी चर्चा जारी है। बैठक में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, केबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे, कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री शिव कुमार डहरिया मौजूद हैं।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |