Since: 23-09-2009
सुकमा। जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र अंर्तगत एर्राबोर के पोटाकेबिन में रहकर आंठवीं कक्षा में पढऩे वाली एक छात्रा ने जहर सेवन कर लिया, तबीयत बिगड़ी तो उसे बीती रात में ही आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। प्रशासन की टीम पोटाकेबिन की अन्य छात्राओं से इस संबंध में बातचीत कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात खाना खाने के बाद सारी छात्राएं अपने कमरे में ही बैठी हुई थीं। पोटाकेबिन में छात्राओं के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया। कुछ देर बाद उसकी तबीयत अचानक बिगडऩे लगी। इसके बाद वहां मौजूद अन्य छात्राओं ने अधीक्षिका को इसकी जानकारी दी। फिर उसे कोंटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने छात्रा का प्रारंभिक उपचार किया और बेहतर इलाज के लिए सुकमा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में छात्रा का इलाज जारी है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |