Since: 23-09-2009
जबलपुर। महाकोशल क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा रविवार सुबह बरगी से प्रारंभ हुई। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, सांसद राव उदयप्रताप सिंह, यात्रा सह प्रभारी अभिलाष पांडे ने यात्रा का शुभारंभ किया। यह यात्रा लखनादौन, धनोरा, पलारी होते हुए सिवानी पहुंचेगी। यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर जबलपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष रानू तिवारी, बरगी विधानसभा प्रत्याशी नीरज सिंह, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी प्रशांत तिवारी, रविंद्र पचौरी, नितिन भाटिया, गोलू गोस्वामी, ऋषि शुक्ला सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यात्रा में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, धूमा में हुआ अभूतपूर्व स्वागत
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा महाकोशल क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा में धूमा में शामिल हुए। पार्टी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत बंजारी में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत किया।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |