Since: 23-09-2009
भोपाल। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किए। वे तड़के होने वाली बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। पूजन के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि "मैंने आज महाकालेश्वर की पूजा की और सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की। जय महाकाल...।"
दरअसल, भाजपा द्वारा निकाली जा रही पांचों जन आशीर्वाद यात्राओं में शामिल होने के लिए केंद्रीय एवं राज्य सरकार के मंत्रियों के अलावा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मध्य प्रदेश पहुंच रहे हैं। इसी सिलसिले में गोवा का मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आज मप्र के प्रवास पर हैं। वे दोपहर में बड़वानी जिले में निकलने वाली इंदौर संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा में शिरकत करेंगे।
MadhyaBharat
11 September 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|