Since: 23-09-2009
कोरबा। पुलिस ने हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल से पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। घटना के दो घंटे के भीतर ही पुलिस ने रजगामार मार्ग पर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। आरोपित के पकड़े जाने से पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में दाखिल हत्या का एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि, दो घंटे के बाद ही पुलिस ने उसे रजगामार मार्ग पर घेराबंदी कर पकड़ लिया।
उल्लेखनीय है कि बालको थाना क्षेत्र के ग्राम गहनिया खेतार में अमर सिंह मांझी ने अपने तीन वर्षीय पुत्र की गला रेतकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद उसने खुद भी अपना गला काटकर खुदकुशी करने का प्रयास किया था, जिसमें विफल होने के बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस दौरान आरोपित मंगलवार देर रात पुलिस कर्मियों की आंखों में धूल झोंककर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था।
उच्च अधिकारियों की इसकी सूचना दी गई। जहां घेराबंदी कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई। इस दौरान घटना के दो घंटे बाद आरोपित रजगामार रोड पर बस स्टॉप पर खड़ा हुआ था। मुखबिर की सूचना पर आरोपित को पुलिस ने धर दबोचा और जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |