Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 163 ए में गीदम से 02 किलोमीटर दूरी की पर वन विभाग द्वारा बनाए जा रहे जंगल ट्रोल के पास शुक्रवार दोपहर में दो मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद एक मोटरसाइकिल मौके पर ही जलकर राख हो गई।
गीदम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में सवार होकर गीदम से दंतेवाड़ा की ओर जा रहा था। वहीं उसके पीछे से पल्सर मोटरसाइकिल में तीन मोटरसाइकिल सवार ओवरटेक करते हुए अनियंत्रित होकर नीचे गिर गए, जिससे संभवत सड़क से रगड़ाकर एक मोटरसाइकिल में आग लग गई और मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गया। दोनों मोटरसाइकिल उड़ीसा और तेलंगाना राज्य की बताई जा रही है। स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में सवार सैयद नफीक अली को मामूली चोट लगी है, जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गीदम में उपचार किया जा रहा है। वहीं पल्सर वाहन में सवार तीनों मोटरसाइकिल सवारों का पता नहीं चल पाया है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |