Since: 23-09-2009
जगदलपुर। जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र अंर्तगत बहादुरगुड़ा निवासी रूपेश सिंह ठाकुर 08 सितंबर से लापता था। परिजनों ने मामले की रिपोर्ट बोधघाट थाना में 10 सितंबर को दर्ज कराई, तब से पुलिस लापता युवक की तलाश कर रही थी। सनसिटी के पीछे दलदल में लापता युवक का शव मिला है।
पुलिस ने लापता युवक रूपेश सिंह ठाकुर की हत्या के आरोपित उसके मित्र ऋषित सिंग को गिरफ्तार कर लिया है। शव एवं मृतक की शर्ट, चप्पल, मोबाइल एवं मोटरसाइकिल की पहचान परिजन द्वारा किये जाने एवं आरोपित द्वारा हत्या करना एवं शव को झाडियों में छिपाकर रखना कबूल करने पर हत्या के आरोपित ऋषित सिंग पर थाना बोधघाट में धारा 302,201 भादवि. के तहत अपराध कायम कर न्यायिक रिमाण्ड में आज शुक्रवार को न्यायालय भेजा गया।
पुलिस को 14 सितंबर को सूचना मिली कि लापता युवक की मोटरसाइकिल को रूपेश का एक दोस्त ऋषित सिंग चला रहा है। संदेही ऋषित सिंग उम्र 19 वर्ष निवासी जगदलपुर से पूछताछ में उसने बताया कि 08 सितंबर की रात में रूपेश सिंह के साथ निर्मल विद्यालय के पीछे बैठकर शराब पी रहे थे, इसी बीच पैसों की बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद रूपेश का उसके ही शर्ट से गला घोंटकर तथा शराब की बॉटल के टुकड़े से गले में वार कर लापता युवक रूपेश सिंह की हत्या कर दी। पकड़े जाने के डर से शव, शराब के बॉटल एवं मृतक के शर्ट को घटना स्थल के पास झाड़ियों में छिपाकर रख दिया तथा मृतक का मोटरसाइकिल एवं मोबाइल अपने पास रखा है।
थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक कविता धुर्वे के नेतृत्व में हत्या के आरोपित ऋषित सिंह के निशानदेही पर मृतक रूपेश सिंह का शव घटना स्थल के पास के झाड़ियों से बरामद किया गया तथा आरोपित के निशानदेही पर शराब की बॉटल, सोडा बॉटल, पानी बॉटल, डिस्पोजल ग्लास, चिप्स रेपर, मृतक का एक जोड़ी चप्पल, मृतक का शर्ट, मृतक का मोबाइल, मोटरसाइकिल, टूटा हुआ नंबर प्लेट तथा अन्य साक्ष्य बरामद एवं जब्त किया गया।
MadhyaBharat
15 September 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|