Since: 23-09-2009
रायपुर। रेलवे ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और मेंटेनेंस काम को कारण बताते हुए छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है।रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन में वाशेबल अप्रोन का काम शनिवार 16 सितंबर से 35 दिनों तक चलेगा।
कटनी रूट पर चलने वाली यात्री ट्रेनों को 16 सितंबर से 30 सितंबर तक तथा बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल समेत चार ट्रेनों को 16 सितंबर से 18 अक्टूबर तक एक माह के लिए कैंसिल कर दिया है।मुख्य एक्सप्रेस ट्रेनों के अचानक से रद्द होने से दिल्ली, जम्मू कश्मीर, पंजाब राज्य की ओर जाने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी ।
जानकारी के अनुसार 16 सितंबर से 18 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह 18 सितंबर से 20 अक्टूबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 16 सितंबर से 19 अक्टूबर तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल और 17 सितंबर से 20 अक्टूबर 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेंगी।दुर्ग से चलने वाली 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 16, 18, 21, 23, 25 एवं 28 सितंबर को रद्द रहेगी।निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 17, 19, 22, 24, 26 एवं 29 सितंबर को रद्द रहेगी। दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस 19 एवं 26 सितंबर को रद्द रहेगी।उधमपुर से चलने वाली 12550 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 21 एवं 28 सितंबर को रद्द रहेगी।16 एवं 28 सितंबर को कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर- कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 18 एवं 30 सितंबर को रद्द रहेगी।निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस 18, 20, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29 एवं 30 सितंबर को रद्द रहेगी।
रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 18, 20, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29 एवं 30 सितंबर को रद्द रहेगी। इसी तरह 19, 22 एवं 26 सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 20, 23 एवं 27 सितंबर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 20 एवं 27 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।उधमपुर से चलने वाली 20848 उधमपुर-दुर्ग- एक्सप्रेस 21 एवं 28 सितम्बर को रद्द नहीं चलेगी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |