Since: 23-09-2009
छतरपुर। जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परा में रविवार को एक हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर किया गया है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम परा के पांच बच्चे रविवार को गांव के पास मौजूद पहाड़ पर खेल रहे थे। इसी दौरान एक चट्टान लुढ़की और चट्टान की चपेट में आने से परा निवासी राजकुमार अहिरवार (12) के पुत्र आकाश और जमना अहिरवार के पुत्र हरिओम की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा सुरेश अहिरवार का 12 वर्षीय पुत्र लव बुरी तरह जख्मी हुआ है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया था। हालत गंभीर होने के चलते उसे ग्वालियर रेफर किया है।
हादसे के वक्त रामदास अहिरवार का 11 वर्षीय पुत्र पवन और भागराज अहिरवार का 12 वर्षीय पुत्र अंकित भी मौके पर मौजूद थे। दोनों चट्टान की चपेट में आने से बच गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
MadhyaBharat
18 September 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|