Since: 23-09-2009
रायगढ़ । नदी पार करते समय गहरे पानी में चले जाने से सोमवार को एक महिला की मौत हो गई। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लक्ष्मी नगर सुकवासू पारा निवासी श्याम बाई (40) अपने पति तेजराम यादव के साथ रांझपारा गई हुई थी, वहां से वापसी के दौरान दोनों जब ग्राम पंचायत नकना के पास कोरजा नदी को पार कर रहे थे। इसी बीच श्याम बाई पानी के तेज बहाव की वजह से गहरे पानी की तरफ चली गई, जहां पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई, जिसके बाद धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए पूरे मामले को जांच में लिया है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |