Since: 23-09-2009
बीजापुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को जिला मुख्यालय के पुलिस ग्राउंड हेलीपेड पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस मौके पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी मौजूद थे। जहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ग्राम ईटपाल पंहुचकर 06 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत बने गारमेंट फैक्ट्री का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने गारमेंट फैक्ट्री में चल रहे कपड़ा निर्माण के कार्यों का निरीक्षण भी किया और यहां कार्यरत महिलाओं से बात की। बघेल ने फैक्ट्री से हरी झंडी दिखाकर बाजार के लिए तैयार उत्पादों की पहली खेप को रवाना किया।
उल्लेखनिय है कि बीजापुर जिले में निवासरत ग्रामीणों की आजीविका का मुख्य साधन कृषि एवं वन आधारित है। जिले में रोजगार के अन्य साधन नहीं होने के कारण ग्रामीण रोजगार के लिए अन्य राज्यों में पलायन को देखते हुए जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा स्थिर आजीविका एवं महिला सशक्तिरण के लिए व्यवसायिक मॉडल के रूप में गारमेंट फेक्ट्री की स्थापना की गई। जिसमें गारमेंट आधारित उद्योग कम समय कम लागत में स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को रोजगार देने की परिकल्पना की गई है। गारमेंट फैक्ट्री में काम करने के लिए 800 महिलाओं की काउंसलिंग कर 200 हितग्राहियों को प्रशिक्षण दिया गया। जून 2023 में डिक्सी कंपनी के साथ 05 वर्षों का अनुबंध कर 70 महिलाओं के साथ जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज में बनियान निर्माण प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |