Since: 23-09-2009
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में एक लाख इनामी मिलिशिया कमाण्डर सहित छह नक्सलियों ने सोमवार की देर शाम को पुलिस सीआरपीएफ के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्म समर्पित सभी नक्सली कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल थे। नक्सलियों के आत्म समर्पण करने से पुलिस को फायदा मिलेगा। आगे नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की जा सकेगी। नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित करने में सीआरपीएफ 131 वाहिनी के आमसूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा है।
सुकमा पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम को छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन अभियान नीति के तहत विश्वास विकास एवं सुरक्षा की भावना से एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पूना नर्कोम अभियान नई सुबह, नई शुरूआत से प्रभावित होकर छह सक्रिय नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया। जिसमें मिलिशिया कमाण्डर एलमागुण्डा आरपीसी एक लाख इनामी सुक्का, मिलिशिया सदस्य मंगा, मिलिशिया सदस्य, सन्ना, मिलिशिया सदस्य लखमा, डीएकेएमएस सदस्य नंदा डीएकेएमएस सदस्य कोसा ने नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में सीआरपीएफ 131 वाहिनी द्वितीय कमान अधिकारी मौली मोहन कुमार, एएसपी उत्तम प्रताप सिंह के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया है। सभी आत्मसमर्पित नक्सली थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न नक्सली गतिविधियों में सम्मिलित रहे है। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की पुनर्वास योजना के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएँ प्रदान किया जाएगा।
MadhyaBharat
19 September 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|