Since: 23-09-2009
भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज गुना के चाचौड़ा विधानसभा से भाजपा की पूर्व विधायक ममता मीणा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वह मंगलवार को भोपाल स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचींस जहां उन्होंने पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी को इस्तीफा सौंपा।
गौरतलब है कि भाजपा ने चाचौड़ा विधानसभा सीट से प्रियंका मीणा को प्रत्याशी बनाया है। इसके बाद ममता मीणा ने बगावत कर दी थी। उन्होंने कहा था कि पार्टी ने पैराशूट नेता को प्रत्याशी घोषित किया है। सोमवार को उन्होंने जनादेश यात्रा भी निकाली थी। ममता मीणा ने कहा कि उन्होंने भाजपा में निष्ठावान रहकर काम किया है, लेकिन पार्टी ने उनका अपमान किया। उन्होंने इस दौरान भाजपा छोड़ने का ऐलान किया था। मंगलवार को उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |