Since: 23-09-2009
भोपाल। मध्य प्रदेश में बदहाल सड़कों को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बदहाल सड़कों के मुद्दे पर सरकार में आई भाजपा 20 सालों मे सड़कें दुरुस्त नहीं करा पाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सड़कें बदहाल हैं। पता ही नहीं चलता है कि सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है।
रानी अग्रवाल ने बुधवार को अपने बयान में कहा कि भाजपा केवल लोगों का ध्यान मुद्दों से भटकाना जानती है। विकास के मुद्दों से उसका कोई सरोकार नहीं हैं। मध्य प्रदेश में 20 सालों में भाजपा सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया नहीं करा पाई। सरकार प्रदेश में शानदार सड़कें होने का दावा करती है लेकिन हकीकत ये है कि सड़कों में गड्ढों और धूल के कारण लोग परेशान हैं। भोपाल में गड्ढों के कारण लोगों को पीठ दर्द और धूल के कारण अस्थमा, दमा और फेफड़ों से जुड़ी बीमारियां हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि इंदौर में गड्ढों के कारण लोग इतने परेशान है कि ट्रेजर टाउन के रहवासियों ने ऐलान कर दिया है कि सड़क नहीं तो वोट नहीं। रहवासियों का ये फैसला बताता है कि लोग भाजपा सरकार और भाजपा के जनप्रतिनिधियों से कितने त्रस्त हो चुके हैं। भाजपा के विधायक और सांसद लोगों की परेशानी नहीं सुन रहे हैं। करीब 6 महीने से लोग सड़क बनवाने की मांग अफसरों से लेकर जनप्रतिनिधियों से कर चुके हैं लेकिन अबतक सड़क नहीं बनी।
आप की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार केवल झूठी ब्रांडिंग करना जानती है जबकि हकीकत कुछ और है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 20 सालों में जमीन पर कोई काम नहीं हुआ है। भाजपा सरकार केवल हवा-हवाई बातें करती है। उन्होंने कहा कि जनता भी अब भाजपा सरकार की सच्चाई जान चुकी है और अब इनके झूठे वादों और भरमाने में नहीं आने वाली।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |