Since: 23-09-2009
नर्मदापुरम। प्रदेश के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि तेज बारिश के बीच भी भाजपा आपका आशीर्वाद लेने के लिए इसलिए आई है, ताकि वेश बदलकर आने वाले कांग्रेसियों से आप सावधान रहें। कांग्रेस नेता जिनकी कथनी-करनी में अंतर है, उनकी बातों के भ्रम में ना आए। अगर भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार ने आपके जीवन में खुशहाली लाने का काम किया है तो गरीब कल्याण के लिए आने वाले चुनाव में भाजपा को वोट दे।
मंत्री दत्तीगांव गुरुवार को नर्मदापुरम जिले की सोहागपुर विधानसभा के माखननगर में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे। नीमच से प्रारंभ हुई जन आशीर्वाद यात्रा के सत्रवें दिन गुरुवार को नर्मदापुरम जिले के नर्मदापुरम विधानसभा के पांगरकला से प्रारंभ हुई। इस दौरान यात्रा के प्रभारी बंशीलाल गुर्जर, सह प्रभारी डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान, विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा, जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, विजय अटवाल, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी सचिन सक्सेना उपस्थित थे। यात्रा के माखन नगर (बाबई) पहुँचने पर मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव एवं ओपीएस भदौरिया शामिल हुए। उसके उपरांत यात्रा तवापुल, बाबई, सोहागपुर, रानी पिपरिया, पिपरिया होते हुए सांडिया पहुंची। यात्रा में शामिल पार्टी नेताओं ने रथ पर सवार होकर जनता का आशीर्वाद लेते हुए जनता का आभिवादन किया।
निरंतर विकास के लिए केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार जरुरी
दत्तीगांव ने सभा में कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार ने जो विकास की अविरल धारा बहाई है वो निरंतर बहती रहे इसके लिए प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम लोकसभा में पारित कर महिलाओं के नेतृत्व में विकास को अभूतपूर्व गति देने का काम किया है। प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के माध्यम से मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है। लाड़ली बहनें और हर वर्ग का वोटर भाजपा को फिर से आशीर्वाद देंगे। जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहें अपार जन समर्थन भारतीय जनता पार्टी की विजय दीवार पर लिखी ईबारत की तरह स्पष्ट है।
कमलनाथ सरकार ने गरीबों से उनका हक छीनाः भदौरिया
नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने सभा में कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। कांग्रेस ने पिछले चुनाव में किसानों से सरकार बनने पर 10 दिनों में दो लाख रुपये तक की कर्जमाफी का वादा किया था। लेकिन सरकार बनने के 15 महीने बाद भी एक रुपये भी किसी किसान का माफ नहीं हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना में मोदी ने मध्यप्रदेश को आवास दिए, जिसमें 60 प्रतिशत राशि केन्द्र और 40 प्रतिशत राशि प्रदेश सरकार को वहन करनी होती है। कमलनाथ सरकार ने उस मैचिंग ग्रांट को उपलब्ध कराने में भी आनाकानी की, जिसके कारण गरीबों को उनके घर नहीं मिले। मुख्यमंत्री चौहान आज गरीब बहनों को 450 रुपये में गैस कनेक्शन, 6 हजार रुपये केन्द्र सरकार की ओर से सम्मान निधि मिलाकर कुल 12 हजार रुपये किसानों को बतौर सम्मान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के धोखेबाजों को नकारते हुए फिर से भाजपा सरकार बनानी है।
सभा को यात्रा प्रभारी बंशीलाल गुर्जर और सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने भी संबोधित किया। यात्रा सोहागपुर विधानसभा के बाबई पहुंची जहां महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर अगवानी की। इस दौरान तेज बारिश से बेपरवाह बहनों ने रथ की विधिवत आरती उतारकर नेताओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पार्टी नेताओं ने कलश-पूजन और कन्यापूजन कर जनसभा को संबोधित किया।
MadhyaBharat
21 September 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|