Since: 23-09-2009
छतरपुर। जी-20 समूह देश के प्रतिनिधिमंडल की खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेन्टर में दो दिवसीय बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। चौथे इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यकारी समूह की बैठक के द्वितीय एवं अंतिम दिन डेलीगेट्स ने इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र से संबंधित विभिन्न सामयिकी मुद्दों पर चर्चा कर रणनीतियों का आदान-प्रदान किया।
शुक्रवार की बैठक में उपस्थित और वर्चुअली शामिल हुए कई डेलीगेट्स ने आवश्यक सुझाव भी दिए। साथ ही कार्यक्षेत्र की संभावनाओं व चुनौतियों के संबंध में चर्चा की गई। बैठक के दौरान भविष्य के वित्तीय प्रबंधन, अवसरों की व्यापक संभावनाओं, ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर हब तैयार करने, शहरी अधोसंरचना विकास और रोडमैप तैयार करने के संबंध में भी संवाद किया गया।
बैठक के उपरांत डेलीगेट्स ने खजुराहो के निकट स्थित नैसर्गिक व प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण रनेह फॉल का भ्रमण किया। इस दौरान विदेशी मेहमानों ने रोचक गतिविधियों का लुत्फ भी उठाया। उन्होंने यहां के मनोरम वातावरण में सेल्फी ली और सामूहिक फोटो भी खिंचवाई। डेलीगेट्स ने रनेह फॉल को रमणीय व मनमोहक स्थल बताया।
प्रतिनिधिमंडल को खजुराहो के जनजातीय कला पर केन्द्रित आदिवर्त संग्रहालय का भ्रमण भी करवाया गया। संग्रहालय में कलाकारों द्वारा निर्मित एवं प्रदर्शित कला सामग्रियों को देखा। साथ ही जनजातीय कला, संस्कृति व परम्परा से रूबरू हुए। जी-20 डेलीगेट्स शनिवार, 23 सितम्बर को सुबह मैत्री क्रिकेट मैच भी खेलेंगे और खजुराहो विमानतल से सायं नई दिल्ली रवाना होंगे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |