Since: 23-09-2009
रायगढ़। विगत19 सितंबर को एक्सिस बैंक में हुई 5 करोड़ से अधिक की डकैती के मामले में पुलिस की टीम गिरफ्तार दो आरोपियों को लेकर सीन रिक्रियेशन करने पहुंची। शनिवार की सुबह रायगढ़ पुलिस एक बार फिर प्राइवेट बैंक पहुंची जहां रायगढ़ के एसएसपी सदानंद कुमार, एसडीओपी दीपक मिश्रा और पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे। बैंक के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया। बैंक खुलने के बाद सभी बैंक कर्मचारियों को बैंक के बाहर खड़ा करवाया गया और पुलिस दोनों डकैतों को लेकर बैंक के अंदर पहुंची।आपको बता दें एक्सिस बैंक में हुई डकैती मामले में रायगढ़ पुलिस टीम ने शत प्रतिशत बरामदगी करते हुये “शेरघाटी गैंग” बिहार के 05 डकैतों को कैश, गोल्ड, हथियार एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक, क्रेटा वाहन के साथ हिरासत में लिया है ।
कुल 5 करोड़ 62 लाख 55 हजार की हुई डकैती:- फॉरेंसिक टीम और बैंक के ऑपरेशन मैनेजर की निगरानी में हुई लूट की रकम की गणना की गई है जिसमें 4 करोड़ 19 लाख 46 हजार की नगद राशि और 78 पैकेट्स में लोन हेतु गिरवी रखवाए गए कुल 2.917 किलोग्राम के सोने के आभूषण जिनका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 1करोड़ 43 लाख 9 हजार एक सौ सतत्तर है कुल मशरूका जिसकी लूट हुई का मूल्य 5 करोड़ 62 लाख 55 हजार एक सौ सतत्तर आंकलन किया गया है ।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |