Since: 23-09-2009
बिलासपुर। कीरतपुर मनाली फोरलेन पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं । आए दिन एक के बाद एक हादसा पेश आ रहा है । ऐसा ही एक और हादसा शनिवार सुबह पेश आया है । जिसमें दो व्यक्ति घायल हुए हैं ।
जानकारी के मुताबिक कीरतपुर मनाली फोरलेन पर समलेटु के पास शनिवार सुबह करीब 4 बजे एक पिकअप जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई । टक्कर इतनी जोर की थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है । हादसे में दो युवक घायल हुए हैं । जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया । जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद एम्स रैफर कर दिया गया है ।
घायलों की पहचान संतोष कुमार पुत्र रमेश व आशीष कुमार पुत्र जयसिंह गाँव व डाकघर करलोटी, तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है ।
MadhyaBharat
23 September 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|