Since: 23-09-2009
नागदा। काग्रेस की जन आक्रोश यात्रा पर उज्जैन जिले के औद्योगिक शहर नागदा में बतौर यात्रा संयोजक आए मप्र शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने शनिवार को यहां एक आम सभा में क्षेत्र की जनता को अनूठा प्रलोभन दिया। संकेत यह थाकि इस क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार दिलीपसिंह गुर्जर की जीत पर उन्हें कांग्रेस की भावी सरकार में गृहमंत्री के पद से नवाजा जाएगा। अपने भाषण में उन्होने एक और भाजपा उम्मीदवार पर निशाना भी साधा।
भाजपा के किसी उम्मीदवार का नाम लिए बगैर कहा उधोग के दलाल को जीताओंगे तो अपने क्षेत्र से गृहमंत्री का पद खो दोंगे। वे बोले इस क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाला कांग्रेस उम्मीदवार ना मात्र एमएलए होगा बल्कि गृहमंत्री होगा। उन्होंने कहा इस क्षेत्र से एक और चंदा उगाने वाला उम्मीदवार होगा तो दूसरी तरफ कांग्रेस से गृहमंत्री का किरदार होगा। हालांकि अभी कांग्रेस और भाजपा दोनों दलो से कोई अधिकृत उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन कांग्रेस की और से वर्तमान विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर का नाम लगभग तय है। वे क्षेत्र से अभी चौथी बार के विधायक है।
उधर भाजपा खेमे से प्रत्याशी का नाम अधिकृत रूप से सामने नहीं आया है। पिछले चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के श्री गुर्जर एवं भाजपा के दिलीपसिंह शेखावत के बीच मुकाबला हुआ था। जीतू पटवारी ने अपने निर्धारित समय 10 बजे के बजाय लगभग 3 ांटे विलंब से पहुंचे थे। कन्याशाला चौराहे पर एक आमसभा को संबोधित किया।
लाड़ली लक्ष्मी योजना के नाम प्रदेश में अपराध
इस मौके पर जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार की लाड़ली योजना के नाम पर महिलाओं के साथ हो रही बलात्कार की घटना पर चिंता जाहिर की। मप्र में इस प्रकार की घटनाओं से दर्ज प्रकरण का खुलासा भी किया। सभा में कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा ने कहा भाजपा ने महिलाओं ने अपना वोट बैक समझ रखा रखा है। शोभा ने भी दिलीपसिंह गुर्जर को कांग्र्रेस मंत्रिमंडल में मंत्री के पद से नवाजा जाने की बात भी कही। सभा में विधायक श्री गुर्जर ने कहा नागदा को जिला बनाने की मांग उन्होंने सबस पहले उठाई थी अब हर हालत में यह शहर जिला बनेगा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |