Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा। कोरापुट-विशाखापटनम मार्ग पर मनबर व जरटी स्टेशन के बीच शनिवार देर रात भूस्खलन से रेलमार्ग बाधित हो गया है। इसके चलते विशाखापटनम से किरंदुल व जगदलपुर के बीच चलने वाली मालगाड़ी और यात्री ट्रेन कोरापुट में ही फंसी हुई हैं।
राउरकेला से जगदलपुर आने वाली एक्सप्रेस, विशाखापत्तनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस कोरापुट में रद्द कर दी गई है। जगदलपुर से सुबह पांच बजे हावड़ा के लिए रवाना हुई समलेश्वरी एक्सप्रेस जयपुर से वापस जगदलपुर लौट रही है। किरंदुल पैसेंजर को दंतेवाड़ा से जयपुर के बीच चलाया जाएगा।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार देर रात 02-03 बजे के बीच मनबर व जरटी स्टेशन के बीच भूस्खलन हुआ। रेलमार्ग पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा आकर गिरने से ट्रैक और ओएचई केबल को काफी नुकसान पहुंचा है। भूस्खलन के बाद मालगाड़ियां व यात्री ट्रेनें बाधित हो गई है। रेलवे ने मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। रेल अधिकारियों के अनुसार लाइन क्लियर होने में आज रविवार दिन भर का समय लग सकता है।
MadhyaBharat
24 September 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|