Since: 23-09-2009
ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को शहर के वार्ड-32 की विभिन्न बस्तियों में पहुंचकर एक करोड़ 85 लाख रुपये के विकास कार्यों की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उपनगर ग्वालियर में विकास के नए-नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। विकास का यह सिलसिला थमने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपनगर ग्वालियर की किसी भी बस्ती की कोई भी रोड कच्ची नहीं रहने दी जाएगी। सड़कें बनाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
मंत्री तोमर ने वार्ड 32 में 5 लाख 11 हजार रुपये की लागत से लक्ष्मीबाई कॉलोनी तेजसिंह कॉम्पलैक्स एवं मरीमाता महलगांव हरिजन बस्ती में सीसी रोड़ निर्माण कार्य, 21 लाख 13 हजार रुपये की लागत से एम एल बी कॉलोनी में आर.सी.सी.नाला निर्माण कार्य, 7 लाख 18 हजार रुपये की लागत से गंगादास की शाला शिव मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 6 लाख 87 हजार रुपये की लागत से होटल मिडवे से होटल क्लार्कइन तक नाली निर्माण कार्य, 4 लाख 5 हजार रुपये की लागत से मरीमाता महलगांव में सार्वजनिक स्थान पर पेपर ब्लॉक इंटरलॉकिंग कार्य, 7 लाख 55 हजार रुपये की लागत से मरीमाता बस्ती में सी.सी एवं नाली निर्माण कार्य, 8 लाख 37 हजार रुपये की लागत से मरीमाता महलगांव मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
इसके अलावा उन्होंने एक लाख 45 हजार रुपये की लागत से बजरंगबली मंदिर पर मरीमाता पर चैपाल का निर्माण कार्य, 9 लाख 12 हजार रुपये की लागत से न्यू खेड़ापति कॉलोनी की विभिन्न गलियों में पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य, 12 लाख 65 हजार रुपये की लागत से न्यू चन्द्रनगर खेड़ापति मंदिर के पास प्रेमनगर में नाला निर्माण एवं पटाव कार्य, 2 लाख 25 हजार रुपये की लागत से द्वारिकापुरी डी 38 बिजली पोल हटवाने का कार्य, 9 लाख 84 हजार रुपये की लागत से श्रुति इन्कलेव की विभिन्न गलियों में इंटरलॉकिंग कार्य, 4 लाख 5 हजार रुपये की लागत से गाँधीनगर अग्रवाल हॉस्पीटल के सामनें सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य, 2 लाख 83 हजार रुपये की लागत से गाँधीनगर पार्क के अंदर टीनशेड निर्माण कार्य एवं 81 लाख 34 हजार रुपये की लागत से रेल्वे क्रॉसिंग गांधीनगर से कांतिनगर लोको तक डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन भी किया।
लाडली बहनों को हर माह 1250 रुपये और 450 रुपये में सिलेण्डर
ऊर्जा मंत्री तोमर ने रविवार को रविवार को लक्ष्मीबाई कॉलोनी के सामुदायिक भवन में आयोजित हुए लाडली बहना सम्मान समारोह में लगभग 1300 बहनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत अब लाडली बहनों को 1250 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। साथ ही लाडली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर भी सरकार देगी। प्रदेश सरकार ने कच्चे घरों में रह रहीं बहनों के पक्के घर बनवाने के लिये मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनों की विशेष चिंता करते हैं। इसीलिए बहनों के हित में वे कई योजनाएं लेकर आये हैं।
तोमर ने कहा कि संसद व विधानसभा में 33 प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। इस आशय का विधेयक संसद के दोनों सदनों में पारित हो चुका है। उन्होंने कहा कि उपनगर ग्वालियर के 60 हजार परिवारों को सम्मान के साथ राशन की पात्रता पर्ची दी है। इस अवसर पर मनमोहन पाठक, आकाश श्रीवास्तव, सोनू त्रिपाठी सहित सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व बडी संख्या में लाडली बहनें उपस्थित रहीं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |