Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा। जिले के बचेली एनमडीसी परियोजना के भांसी चार नंबर खदान की लीज निरस्त करने की मांग को लेकर एक बार फिर लाल पानी प्रभावित 12 गांव भांसी, गमावाड़ा, धुरली, नेरली, कमेली सहित आस-पास के अन्य गांवों के लोग सोमवार सुबह चार बजे से बचेली एनमडीसी परियोजना के चेक पोस्ट पर धरने पर बैठ गए हैं। चेक पोस्ट में धरने में बैठने की वजह से एनमडीसी के प्रथम पाली के कर्मचारी माइंस क्षेत्र में डियूटी पर नहीं पहुंच पाए जिसकी वजह से एनमडीसी का उत्पादन ठप्प पड़ गया है। एनमडीसी के द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस जवान और सीआईएसफ के जवान मौजूद हैं।
उल्लेखनीय है कि भांसी चार नंबर खदान की लीज के लिए 12 सितंबर को जन सुनवाई रखी गई थी, इस दिन क्षेत्र के लोगो ने भांसी में इस जन सुनवाई के विरोध में करीब 20 घंटे का चक्काजाम कर दिया था, जिसके बाद भांसी खदान की लीज निरस्त करने के लिए ग्रामीणों ने दो दिनों का अल्टीमेटम दिया था। जिसे लेकर आज पुन: ग्रामीण बचेली एनमडीसी परियोजना के भांसी खदान की लीज निरस्त करने के लिए बचेली एनमडीसी परियोजना के चेक पोस्ट पर धरने पर बैठ गए हैं। जिसकी वजह से एनमडीसी का उत्पादन ठप्प पड़ गया है। तीनो पाली के कर्मचारी डियूटी पर नही पहुंचे तो एनमडीसी को एक दिन में ही करोड़ो का नुकसान होगा।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |