Since: 23-09-2009
भोपाल। कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सोमवार दोपहर वायुसेना के विशेष विमान से जयपुर (राजस्थान) के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री मोदी को प्रदेश की नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व कर रही महिलाओं सहित जन-प्रतिनिधियों ने राजकीय विमानतल पर विदाई दी।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को भोपाल के जम्बूरी मैदान में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता महाकुम्भ में शामिल हुए। उन्होंने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री मोदी को विदाई देते समय जनजातीय चित्रकार पद्मश्री भूरीबाई, अंतरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना अनुराधा सिंह, सेवा भारती ओल्ड ऐज आश्रम से माधुरी मिश्रा, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी से अवधेश दीदी, सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अरुणा मोहन राव, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी जयश्री कियावत, प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रद्धा भारती अग्रवाल, अंडर 19 भारतीय टीम की उप कप्तान सौम्या तिवारी,आरजे अनादि, इंफ्ल्यूएंशर रोली वर्मा, साइकिलिस्ट मुस्कान रघुवंशी, पर्वतारोही आशा मालवीय, गायिका फाल्गुनी पुरोहित, सामाजिक कार्यकर्ता संगीता पालोद, साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता साधना बलवटे, शास्त्रीय संगीतज्ञ मधुमिता नकवी, डॉ. नुसरत मेंहदी, मीता वाधवा सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |