Since: 23-09-2009
भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। भाजपा की सूची पर मप्र कांग्रेस ने तंज कसा है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि भाजपा नेतृत्व अपनी आसन्न और सुनिश्चित पराजय को भांप चुका है, ‘न रहेगा बांस और न बजेगी बांसुरी’ की तर्ज पर उसने अपनी कई तोपों को तमंचा बनाकर इस सूची में शामिल कर दिया है।
केके मिश्रा ने कहा कि एक सुनियोजित साजिश के तहत सोमवार को राजधानी के जंबूरी मैदान में भाजपा के संपन्न कार्यकर्ता महाकुंभ में दिये गये भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंचासीन मुख्यमंत्री सहित किसी भी नेता का नाम न लेकर इस विषयक अपना मूक संदेश पहले ही दे दिया था? केके मिश्रा ने कहा कि भाजपा के ही अनुसार यदि यह एक महत्वपूर्ण सूची है तो इस सूची में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का नाम न आना भी एक बहुत बड़ा संकेत है। एक सोची-समझी रणनीति के तहत भाजपा नेताओं ने तीन केंद्रीय मंत्री सहित कई सांसदों को विधानसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाकर मौजूदा मुख्यमंत्री को प्रदेश की राजनीतिक रणभूमि में ही घेर दिया है, जो चौंकाने वाला है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस तथ्य से कोई भी इंकार नहीं कर सकता है कि पिछले 18 सालों में शिवराज सरकार ने मप्र को बर्बादी और बदहाली के कगार पर ला दिया है। यह बात प्रदेश की जनता के साथ-साथ भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी जान चुका है। इस लिहाज से अब ‘‘प्रदेश की जनता ही वह तराजू है जो यह तय करेगी कि कौन हल्का है और कौन भारी है, यह तराजू की जिम्मेदारी है, किंतु जीत हमारी है।’’
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |