Since: 23-09-2009
जगदलपुर। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में आसन्न विधानसभा और लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए इस बार अति संवेदनशील इलाकों में जवानों के साथ-साथ स्थानीय महिला कमांडोज भी सुरक्षा की कमान संभालेंगी। जिला पुलिस बल ने स्थानीय स्तर पर महिलाओं की पुलिस में भर्ती की है, जिन्हें स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है। इन्हें महिला कमांडो के नाम से जाना जाता है। इन्हें दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी फाइटर्स और सुकमा में दुर्गा फाइटर्स के नाम से जाना जाता है। इस बार विधानसभा चुनाव में सुरक्षा के लिए बस्तर संभाग में एक हजार से ज्यादा महिला कमांडोज को नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किए जाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए बाकायदा एक हजार से ज्यादा महिला कमांडो को हैदराबाद में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए महिला कमांडोज की भी ड्यूटी नक्सल प्रभावित इलाकों में लगाई जा रही है।इन महिला कमांडोज को चुनाव संबंधी सुरक्षा की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। इनकी ड्यूटी पोलिंग पार्टी को सुरक्षित मतदान केंद्रों तक पहुंचाना और अंदरूनी इलाकों में मतदान केंद्रों की सुरक्षा की है, हालांकि सुरक्षा के लिहाज से महिला कमांडोज की तैनाती कहां और कितनी संख्या में होगी, इसकी जानकारी नहीं दी जा सकती है। लेकिन विधानसभा चुनाव में बस्तर में होने वाले प्रथम चरण के चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए महिला कमांडोज अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |