Since: 23-09-2009
भोपाल। कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा आज बुधवार को आगर से प्रारंभ हुई और घट्टिया पहुंची। इस दौरान यात्रा प्रभारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि घट्टिया का नाम बदलकर आज ही से महाराणा प्रताप नगर किया जाएगा, कागजों पर कार्रवाई होती रहेगी।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जन आर्शीवाद यात्रा निकाल रही है, जबकि उन्होंने प्रदेश के एक करोड़ बच्चों को बेरोजगार कर दिया, करोड़ों का भ्रष्टाचार कर दिया, सबूत मिटाने के लिए भोपाल में फाइलें जला दीं। शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सरकार ने कहा था कि मैं किसानों की आय दुगुनी कर दूंगा, जबकि उसका उल्टा हुआ और किसने की लागत दुगनी हो गई, शिवराज ने कहा कि फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाऊंगा पर ऐसा भी नहीं हुआ, शिवराज झूठ पर झूठ बोल रहे हैं, आखिर उन्हें मध्यप्रदेश के किसानों से इतनी नफरत क्यों है? पटवारी ने कहा कि इस व्यस्ततम समय में जबकि किसानों के फसल बोने का समय है, वे इस जनसभा में उपस्थित हैं, यह बताता है कि परिवर्तन तय है और कांग्रेस की सरकार बनेगी।
कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई और लोकतंत्र दिया
उपस्थित जन समुदाय को कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी संबोधित किया और कहा कि कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई और लोकतंत्र दिया। यह अधिकार दिया कि आप किसी को भी राजा बना दें या उतार फेंकें। उन्होंने कांग्रेस के काम गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस ने मुफ्त में बिजली दी, बेरोजगारी भत्ता दिया, जिला और ग्राम पंचायतों को अधिकार दिए, गरीबों, अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों को जमीन के पट्टे दिए और बहुत से अधिकार दिए हैं। मोदी सरकार पर हमला करते हुए दिग्विजय ने कहा कि केंद्र सरकार ने इन 9 वर्षों में बड़े-बड़े पूंजीपतियों की कर्ज माफी की है परंतु किसानों का एक भी पैसा माफ नहीं किया।
उन्होंने सिंधिया पर हमला करते हुए कहा कि जब वह कांग्रेस में थे, तब सिंधिया कहते थे कि मैं किसानों के लिए लडूंगा, शिवराज के बारे में कहते थे कि शिवराज जी आपके हाथ खून से रंगे हुए हैं, अब उनकी आवाज बंद है, शिवराज़ के खिलाफ एक शब्द नहीं कहते, क्यों? दिग्वजय ने कहा कि शिवराज को हार का डर सता रहा है, उन्होंने हजारों घोषणाएं की हैं। लाडली बहना योजना का ख्याल अंतिम समय पर आ रहा है मैं पूछना चाहता हूं कि 19 सालों से उन्हें यह ख्याल क्यों नहीं आया? उन्होंने शिवराज सरकार पर हमला करते हुए कहा कि लोगों से बिजली के बिल की वसूली के लिए उनके घरों की कुर्की की जा रही है। लोगों को जेल भेजा जा रहा है, यह जन आशीर्वाद यात्रा नहीं हो सकती।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |