Since: 23-09-2009
रायपुर। दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेशभर में भरोसा यात्रा निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में आयोजित भरोसा यात्रा के दौरान कांग्रेसी प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों के सभी गांवों तक पहुंचेगी और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत किए गए जनकल्याणकारी विकास कार्यों को जनजन तक पहुंचाएगी।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा अपने विगत 15 वर्षों के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ व छत्तीसगढ़वासियों के साथ किये गये छल से आमजनता को अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम, यात्रा के दौरान नुक्कड़ सभा करते हुए आमसभा के रूप में समापन किया जाना है।
कार्यक्रम में लोकसभा स्तर पर मुख्यमंत्री भूपेश राजनांदगांव, उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सरगुजा एवं रायगढ़, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर एवं कांकेर, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग एवं बिलासपुर, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कोरबा एवं जांजगीर तथा नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया रायपुर एवं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र का नेतृत्व करेंगे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |