Since: 23-09-2009
ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्वालियर के मेला मैदान में दो अक्टूबर को आयोजित भव्य समारोह में प्रदेशभर के विकास कार्यों का वर्चुअली लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण) के तहत हितग्राहियों को गृह प्रवेश भी कराएंगे। कार्यक्रम में ग्वालियर जिला सहित ग्वालियर एवं चंबल संभाग के विभिन्न जिलों के हितग्राही व नागरिक भाग होंगे।
प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों की शुक्रवार को संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने गूगल मीट के जरिए विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने इस अवसर पर निर्देश दिए कि यह आयोजन पूरी तरह गरिमामय ढंग से हों, साथ ही पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था भी की जाए। व्यवस्थाएं ऐसी हों, जिससे ग्वालियर एवं चंबल संभाग के विभिन्न जिलों से आ रहे हितग्राही व गणमान्य नागरिक सुविधाजनक तरीके से निर्धारित सेक्टर तक पहुंच सकें, साथ ही यातायात व्यवस्था भी सुचारू बनी रहे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत एयर फोर्स स्टेशन से मेला मैदान तक पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाएं। साथ ही एहतियात बतौर शहर में और शहर को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाएं।
वर्चुअल बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी श्रीनिवास वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक सुशांत सक्सेना, पुलिस उप महानिरीक्षक कृष्णावेणी देशावतु, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल सहित ग्वालियर संभाग के अन्य जिलों के कलेक्टर व एसपी सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए।
संभाग आयुक्त सिंह ने कार्यक्रम स्थल के सभी सेक्टर और सम्पूर्ण मैदान में पुख्ता बेरीकेडिंग करने पर बल दिया। साथ ही निर्देश दिए कि सुरक्षा के मद्देनजर मेले के आसपास स्थित कॉलोनियों में विशेष निगरानी रखें। साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व विमानतल पर भी नजर रखी जाए। उन्होंने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं से संबंधित सभी नोडल अधिकारियों को मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सभी सेक्टर में पेयजल की पुख्ता व्यवस्था रहे और कार्यक्रम स्थल पर एहतियात बतौर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं का भी पूरा इंतजाम रखें।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी श्रीनिवास वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रवास के दौरान एयरबेस से लेकर कार्यक्रम स्थल और सम्पूर्ण शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इंटेलीजेंस टीम द्वारा पूरी सतर्कता के साथ काम किया जा रहा है। कलेक्टर अक्षय कुमार ने पीपीटी प्रजेन्टेशन के जरिए सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना को ध्यान में रखकर सभी इंतजाम किए गए हैं। अलग-अलग जिलों से आने वाले वाहन सुविधाजनक तरीके से पार्किंग में खड़े कराए जा सकें, इसके लिये जिलेवार अलग-अलग कलर कोडिंग की गई है। पार्किंग स्थलों को प्रदर्शित करने के लिये साइन बोर्ड लगाये जा रहे है। इस पर रूट चार्ट भी रहेगा, ताकि वाहन चालक को यह ज्ञात हो सके, कि वाहन कहां से प्रवेश करके पार्किंग तक पहुंच सकेगा। मदद के लिए सहायता केन्द्र खोले जा रहे हैं।
कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश के विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण प्रस्तावित है। इसमें ग्वालियर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए पक्के आवासों का लोकार्पण भी प्रस्तावित हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री मालिकाना हक प्रदान करेंगे।
MadhyaBharat
30 September 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|