Since: 23-09-2009
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ रविवार को भेल क्षेत्र के दशहरा मैदान में आयोजित चौरसिया समाज के महाकुंभ में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपका समाज एक सरल और सहज समाज है। लेकिन आप पीछे हटने वाले समाज नहीं है। आपका समाज जनता से सबसे ज्यादा जुड़ा हुआ है। आपके काम धंधे, आपकी खेती और आपकी दुकानों से सबसे ज्यादा-से-ज्यादा लोग जुड़े हुए है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप एक बार फिर से प्रदेश को नई सोच के साथ नई तरक्की पर जरूर लेकर चलेंगे। इसलिये आपको अपने से जुड़े समाजों को भी जागरूक करना होगा। ताकि वे प्रदेश की सच्चाई को समझ सके।
कमलनाथ ने कहा कि आप समाज की रक्षा की बात कर रहे हैं, मैं इससे आगे की एक और बात आपसे कहना चाहता हूं कि अब आपको प्रदेश की भी रक्षा करनी है। आपके समाज के 20 साल पहले के नौजवान पारंपरिक काम करते होंगे लेकिन आज के नौजवान कुछ नया करना चाहते हैं, कुछ अलग करना चाहते हैं। इसलिए मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आज सबसे बड़ी चुनौती हमारे मध्य प्रदेश के नौजवान हैं और उनका भविष्य है। यही नौजवान हमारे मध्य प्रदेश का निर्माण करेंगे। हमें आज मिलकर इन नौजवानों का भविष्य सुरक्षित रखना है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |