Since: 23-09-2009
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने राष्ट्रपित महात्मा गांधी की जयंती पर अपने संदेश में भाजपा का नाम लिये बिना बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा है कि गांधी जी-शास्त्री जी की जयंती का महत्व यूँ तो सच्चाई और ईमान के प्रतीक के रूप में सदैव ही रहा है लेकिन इस साल इसका महत्व बीते हुए सालों के मुक़ाबले सबसे ज़्यादा है क्योंकि जब से देश आज़ाद हुआ है तब से आज तक कभी भी देश के मूल्यों, संविधान व भाईचारे को चुनौती देनेवाली ताक़तें इतनी सक्रिय नहीं हुईं, जितनी अब हुईं हैं।
कमलनाथ ने कहा कि हमारे देश की अनूठी ख़ासियत ये है कि ये शांत रहते हुए भी गांधी जी की तरह सही समय पर अपने नैतिक-बल के आधार पर एक अहिंसक क्रांति करने की सामर्थ्य रखता है और जीतता भी है। हमारे देशवासियों ने औपनिवेशिक ताक़तों से लेकर देश की एकता की विरोधी ताक़तों तक का सामना हमेशा इसी सामर्थ्य से किया है और आगे भी करेंगे और आख़िरकार उनको हराएँगे भी।
कांग्रेस हमेशा लड़ी है और जीती भी है
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी की जो मुस्कान उनके चित्रों और चलचित्रों में हम सबने देखी है, उस मुस्कान को आगे भी बचाए-बनाए रखने के लिए हर कांग्रेसी अपने देश से वादा करता है और ये मेरा व्यक्तिगत वचन भी है। समय कठिन है और चुनौती बड़ी है, लेकिन देश के लिए कांग्रेस हमेशा लड़ी है और जीती भी है… और जीतेगी भी। हर देशप्रेमी के हृदय में, हर सच्चे मन में गांधी जी आज भी जीवित हैं, जीवंत हैं और सदा रहेंगे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |