Since: 23-09-2009
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में भी मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शहर में दोपहर दो बजकर 44 मिनट लोगों ने कंपन महसूस किया। इससे भयभीत होकर सिटी सेंटर के साथ अन्य जगह पर लोग बाहर आ गए।
मंगलवार को दोपहर में भूकंप के झटके आने के बाद ग्वालियर के सिटी सेंटर, लश्कर के कई इलाकों में लोग घरों और ऑफिस से तक बाहर आ गए। हल्के कंपन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। लोग आपस में रिश्तेदारों मित्रों की कुशलक्षेम पूछने लगे और मैसेज करने लगे। स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ घरों में कंपन से बर्तन कुछ सेकंड को हिले तो कार्यालयों में भी कांच पर कंपन महसूस किया गया।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दिल्ली एनसीआर के साथ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस होने की बात सामने आई है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 महसूस की गई।
MadhyaBharat
3 October 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|