Since: 23-09-2009
इंदौर। जैन समाज के तीर्थ स्थल गोम्मटगिरि विवाद को सुलझाने के लिए गुरुवार रात जैन और गुर्जर समाज की बैठक हुई, जो देर रात तक चली। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. और भाजपा महासचिव एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय भी उपस्थित रहे। बैठक के बाद दोनों समाजों में सहमति के संकेत मिले हैं।
रेसीडेंसी कोठी में यह बैठक गुरुवार रात 11 बजे से शुरू हुई थी जो देर रात 2 बजे तक में चलती रही। बैठक के दौरान विधायक रमेश मेंदोला भी मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित गोम्मटगिरी तीर्थ ट्रस्ट के प्रतिनिधि ने बताया कि चर्चा के दौरान दोनों समाज के बीच सैद्धांतिक रूप से आपसी सहमति बन गई है। हालांकि प्रशासन की ओर से अभी अधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। सुबह तहसीलदार मौके पर पहुंचकर अमलीजामा पहना सकते हैं। रेसीडेंसी में हुई बैठक के दौरान ट्रस्ट की ओर से सौरभ पाटोदी, डीके जैन, निर्मल सेठी, दीपक जैन और गुर्जर समाज की ओर से रघुवीर, लच्छीराम, शकुंतला गुर्जर के साथ गोपाल गुर्जर, प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित थे।
गौरतलब है कि 8 दिन पहले 27 सितंबर को गोम्मटगिरि पर निर्माण को लेकर विवाद हुआ था। जैन समाज के लोग शहर के गांधीनगर थाने पर धरने पर बैठे थे। दोपहर करीब 2 बजे शुरू हुआ जैन समाज का धरना प्रदर्शन अगले दिन सुबह तक चला था।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |