Since: 23-09-2009
बीजापुर। नक्सलियों द्वारा अपहृत आरक्षक को लेकर बीजापुर एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने मानवता के नाते छोड़ने की अपील की है।
बीजापुर एसपी के जारी वीडियो में कहा कि, ज्ञात हुआ है कि आरक्षक का अपहरण माड़ डिविजनल कमेटी द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि युवा पुलिस विभाग में भर्ती होकर संविधान के दायरे में रहते हुए विधि अनुसार समस्त कार्यों को करते हुए अपना कर्तव्य निभाते हैं। पूर्व में भी मुठभेड़ों के दौरान घायल नक्सलियों के साथ मानवतापूर्ण व्यवहार करते हुए उपचार मुहैया कराकर जीवन बचाया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी अपेक्षा करते है कि जन मानस की भावनाएं और समाज परिवार की अपील को ध्यान में रखते हुए आरक्षक को शीघ्र ही मुक्त कर दिया जायेगा।
MadhyaBharat
6 October 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|