Since: 23-09-2009
कोरबा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कोरबा जिलाध्यक्ष व जायसवाल समाज के सक्रिय सदस्य चन्द्रभूषण महतो का शनिवार देर शाम अपोलो अस्पताल बिलासपुर में निधन हो गया। लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उन्होंने इलाज के दौरान अपोलो अस्पताल में अंतिम सांसे ली। वे सामाजिक कार्यकर्ता व चरामेति सेवा संस्थान के सक्रिय संस्थापक सदस्य प्रशांत महतो के पिता हैं। उनका अंतिम संस्कार रविवार को उनके गृहग्राम बरपाली (सलिहाभांठा) में किया जाएगा।
अत्यंत मिलनसार जुझारू व्यक्तित्व महतो जीवनभर जनसमस्याओं को लेकर मुखर रहे, उनकी कमी सदैव लोगो को खलेगी। उनके निधन से परिजनों, मित्रों, स्वजनों सहित कोरबा जिले में शोक की लहर व्याप्त है।
महतो ने राजनीति में शुरुआत ब्लॉक युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में की थी। इस दौरान इन्होंने कई जनआंदोलन किए बाद में लोकजनशक्ति पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़े। इनके चुनाव प्रचार में लालू यादव व रामबिलास पासवान ने कोरबा में जनसभा ली थी। महतो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश के कार्य से प्रभावित होकर पुनः कांग्रेस प्रवेश करना चाह रहे थे। परंतु इससे पहले ही इनका स्वर्गवास हो गया।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |