Since: 23-09-2009
जगदलपुर। जिले के बास्तानार ब्लॉक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रुक्मणि सज्जन की बर्खास्तगी को लेकर आज रविवार को आंगनबाड़ी कर्मियों ने विधायक राजमन बेंजाम पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि विधायक के शह पर ही सीपीडिओ उर्मिला खोबरागड़े ने यह कार्यवाही की है।
बर्खास्तगी का विरोध करते हुए कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने यह भी कहा है कि विधायक के इशारे पर सरपंचों को इन कर्मियों पर पंचायतवार सूची देखकर कार्यवाही करने की बात कही गयी है। बर्खास्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बहाली को लेकर आंगनबाड़ी कर्मियों ने मोर्चा खोलते हुए हड़ताल पर बैठ गए हैं।
MadhyaBharat
8 October 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|