Since: 23-09-2009
रायपुर।पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा कवर्धा से भाजपा के प्रत्याशी डॉ रमन सिंह ने एक्स पर मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला किया है ।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने लिखा कि झूठ का झुनझुना बजा लिया हो तो सच पढ़िए।इसके पहले भाजपा पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स (पहले ट्वीटर) पर धान खरीद समेत अन्य मुद्दों पर पोस्ट कर निशाना साधा था ।
उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस ने 5 साल में छत्तीसगढ़ को क्या दिया?15,000 करोड़ (कोयला, गौठान, महादेव एप आदि) की लूट और भ्रष्टाचार ।भाजपा की बनाई आदर्श पीडीएस नीति में घोटाला ।अपराधियों को संरक्षण और नशे का कारोबार
36 वादों के घोषणापत्र में लपेटकर बेचा गया चूरन तथा पीएससी, बेरोजगारी भत्ता समेत पक्षपात और कुशासन की एक लम्बी सूची।
उन्होंने बताया कि भाजपा के डेढ़ दशक के स्वर्णिम कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को आई आई टी , एम्स , एच एन एल यू समेत अनेक राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थान मिला। 58 लाख गरीब परिवारों के लिए एक रुपये किलो चावल और नि:शुल्क नमक की बेहतरीन योजना मिली। 60 हजार किलोमीटर से अधिक सड़कों और सैकड़ों पुल-पुलियाओं का निर्माण किया गया ।नौ हजार करोड़ के बजट को बढाकर 95,000 करोड़ तक किया गया ।चरणपादुका योजना, तीर्थदर्शन योजना समेत अनेकों जनहितकारी योजनायें मिली।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा था कि भाजपा ने 15 साल में छत्तीसगढ़ को क्या दिया?उन्होंने भाजपा शासन काल के आंखफोड़वा कांड,गर्भाशय कांड,नसबंदी कांड तथा पोरा बाई कांड का जिक्र किया।मुख्यमंत्री बघेल ने कहा किकांग्रेस ने 5 साल में छत्तीसगढ़ को स्वामी आत्मानंद स्कूल,सबको 35 किलो चावल प्रतिमाह,हॉफ बिजली बिल तथा
कॉलेज जाने के लिए बच्चों को फ्री बस दिया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |