Since: 23-09-2009
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव का बिगुल बजते ही बयानबाजी व आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को भाजपा के पत्रकारवार्ता का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि मैं कैंडी क्रश खेलता हूं। मैं कोई तनाव नहीं लेता हूं। मैं भोजन के बाद कैंडी क्रश खेलता हूं। मंगलवार को टीएस सिंहदेव के घर भोजन के ठीक बाद हम बैठक में गए। बैठक शुरू होने से पहले कार से ही मेरा गेम जारी था।
भाजपा द्वारा कैंडी क्रश खेलते हुए फोटो ट्वीट किए जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर गेड़ी, गिल्ली-डंडा के साथ ‘कैंडी क्रश’ को भी अपना शगल बताते हुए ट्वीट किया था। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बिना कोई समय गंवाए ट्वीट कर कहा कि भूपेश जी पांच साल से आप छत्तीसगढ़ के साथ “खेल” ही तो रहे हैं। कभी लैंड स्केम गेम, कभी कोल स्केम गेम, कभी सैंड स्केम गेम, कभी लीकर स्केम गेम। अब आचार संहिता लगी है, तो स्कैम गेम तो खेल नहीं सकते तो कैंडी क्रश ही खेल रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश ने अंग्रेजी में ट्वीट कर रमन सिंह पर निशाना साधते हुए लिखा कि कैसे कर लेते हैं आप यह सब? कोई टॉनिक वगैरह लेते हैं क्या? परिवार और विस्तृत परिवार के साथ 15 साल तक कमीशनखोरी का कॉमनवेल्थ खेलने वाले अब ऐसी बातें करेंगे? चिंता मत कीजिए! मैं केवल कैंडी को ही क्रश कर रहा हूं, लेकिन जनता कमीशनखोरों को क्रश करेगी।
MadhyaBharat
11 October 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|