Since: 23-09-2009
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के आम चुनावों के पहले चरण की 20 विधानसभा सीटों के लिए कल अधिसूचना जारी होगी और उसी के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमों के अनुसार राज्य के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों समेत 20 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी और इसी के नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होंगी और 23 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। वहीं मतदान 07 नवम्बर को होगा और मतगणना 03 दिसम्बर को होंगी।
उल्लेखनीय है कि पहले चरण में पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोगरगढ़, राजनांदगांव, डोगरगांव, खुज्जी, मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर एवं कोंटा सीटों पर मतदान होगा। इस चरण की सभी 20 सीटों के लिए मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने एक भी सीट का उम्मीदवार अभी तक घोषित नहीं किया हैं। वहीं आम आदमी पार्टी, जनता कांग्रेस एवं कुछ छोटी पार्टियां भी कुछ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |