Since: 23-09-2009
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा महामंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस संचार विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन खेड़ा की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता अच्छी तरह जानती है कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने पांच साल तक भ्रष्टाचार-माफियाराज चलाने के अलावा कुछ नहीं किया है। वह भूपेश सरकार के पापों पर पर्दा डालने की जो कोशिश कर रहे हैं, वह सिरे नहीं चढ़ने वाली। उन्हें भ्रम हो गया है कि वह छत्तीसगढ़ की जनता को भूपेश के गुणगान सुना जाएंगे और यहां की जनता उनकी बातें सुन लेगी।
विजय शर्मा ने कहा कि खेड़ा कह रहे हैं कि कांग्रेस सरकार ने घोषणा पत्र पर बेहतर काम किया है जबकि कांग्रेस सरकार के उप मुख्यमंत्री सिंहदेव बता चुके हैं कि 36 में से केवल 12 वादे पूरे किए हैं। 12 वादों पर काम चल रहा है और 12 वादे अछूते हैं। इस तरह केवल एक तिहाई वादे ही पूरे करने का ढोंग किया गया है। वास्तव में कोई वादा नहीं निभाया गया। जिन 12 वादों पर काम चलने की बात कही जा रही है, उनका कोई अता पता नहीं है। पांच साल तक भूपेश ने छत्तीसगढ़ की जनता को केवल भ्रमित करने का काम किया है। ठगने का काम किया है। अब उनकी सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता सड़क पर लाने के लिए बेताब है।
विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का जो भी नेता आता है। वह भूपेश की शान में तरह-तरह के अफसाने सुना कर चला जाता है। चाहे राहुल गांधी हों, मल्लिकार्जुनखड़गे हों, प्रियंका गांधी हों या खेड़ा जैसे कांग्रेस के कोई भी नेता हों। यह सभी भूपेश का यश गान करने के लिए विवश हैं बल्कि अभिशप्त हैं। क्योंकि भूपेश जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं, उसी के पैसों से कांग्रेस देश भर में चुनाव लड़ रही है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर कोई भूपेश सरकार की कारगुजारियों से परिचित है। इसलिए खेड़ा को सोच समझकर दावे करना चाहिए। हकीकत यह है कि भूपेश सरकार ने कोरोना काल में छत्तीसगढ़ की जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया था। भाजपा की मोदी सरकार ने पूरे देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की जनता का ख्याल रखा। भूपेश सरकार तो कोरोना काल से दिया जा रहा गरीब का अतिरिक्त अनाज तक खा गई। ऐसी सरकार के बारे में खेड़ा कह रहे हैं कि कोरोना काल के बाद ढाई साल में ऐसे काम किए हैं कि सारी दुनिया को अचम्भा हो रहा है। हकीकत यह है कि सारी दुनिया यह देखकर चकित है कि कोई सरकार गरीबों का राशन खा जाती है। कोई सरकार गरीबों के मकान खा जाती है। कोई सरकार गरीबों के पानी का पैसा खा जाती है। कोई सरकार रेत से लेकर कोयला तक खा जाती है। बेरोजगारों की नौकरी खा जाती है। उनका भत्ता खा जाती है और गोठान से लेकर शराब घोटाला तक कर देती है। भूपेश की कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार का विश्व व्यापी कीर्तिमान स्थापित किया है। इसे देखकर जरूर सारी दुनिया अचरज में है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |