Since: 23-09-2009
पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्ण एस थोटा के द्वारा चुनाव आदर्श आचार संहिता लगने से भय मुक्ति चुनाव कराने के लिये समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अबैध हथियार रखने वाले, बनाने वाले व विक्रय करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देश पर शुक्रवार को थाना प्रभारी अजयगढ़ को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम भुण्डा में खेत पर बने मकान में अबैध शस्त्र बनाने की देशी फैक्टरी में अबैध रूप से हथियार बना रहा है। पुलिस बल मुखबिर के बताये स्थान ग्राम भुण्डा पहुंचा जहां देखा एक खेत में घर बना है। घर को पुलिस टीम द्वारा चारो तरफ से घेराबंदी कर दबिश दी गई जो घर के अंदर दो व्यक्ति मिले जो अबैध हथियार बना रहे थे । कुछ बंदूके बनी हुई रखे थे तथा अबैध हथियार बनाने की सम्पूर्ण सामग्री रखे थे दोनो आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार किया गया।
बच्चा दुवे उर्फ रामजी दुवे निवासी भुन्डा लाला उर्फ मोहन यादव निवासी माधोगन्ज तथा अबैध शस्त्र व अबैध शस्त्र बनाने की सामग्री (देशी फेक्टरी का सामान ) जप्त किया गया। दोनो आरोपित का कृत्य धारा 25/27,25(1-इ) आर्म्स एक्ट का पाया गया जिसका थाना पर अपराध कायम किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय अजयगढ़ पेश किया गया। जिन्हे न्यायालय से जेल भेज दिया गया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |