Since: 23-09-2009
रायपुर। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होकर रायपुर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा की। मुख्यमंत्री भूपेश ने कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची को लेकर कहा कि रविवार से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, कांग्रेस की पहली सूची कल जारी होगी। भूपेश ने कहा कि उम्मीदवार वही जो जिताऊ हो, सिर्फ यही फार्मूला है और उसे ही टिकट दिया जा रहा है।
बैठक में छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर गहन मंथन हुआ। बैठक में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची फाइनल कर दी गई है, जिसका 15 अक्टूबर को घोषणा कर दिया जाएगा। इस बार महिला उम्मीदवारों की संख्या पहले से ज्यादा होगी।
राजनांदगांव में रमन सिंह के सामने बेहतर उम्मीदवार उतारे जाने के सवाल पर भूपेश ने कहा कि पार्टी अपनी रणनीति का खुलासा सूची जारी होने के बाद करती है। सूची जारी होगी तो पता चलेगा रमन सिंह की सामने कौन होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा चुनाव नहीं लड़ रही, रमन सिंह और उनकी टीम लड़ रही है। लोग जानते हैं पंद्रह साल जिन्होंने लूटा वो हाथ में सत्ता नहीं सौंपता है। टिकट वितरण में रमन सिंह की ही चली है।
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के नामांकन में अमित शाह के आने पर कहा कि, पिछले समय योगी आए थे अब शाह आयेंगे, हालांकि वो आयेंगे की भी नहीं पता नहीं। भाजपा जो कह रही साफ है, पिछले समय में वो 90 उतरे थे, जिसमें से 15 जीत पाए थे और 65 प्लस की बात किए थे। अभी जो बोल रहे हैं, वह हमारे लिए बोल रहे हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |