Since: 23-09-2009
कांकेर। जिले के भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ विधानसभा में शनिवार को कांग्रेस का संकल्प शिविर हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। संकल्प शिविर में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी भी शामिल हुए।
अपने उद्बोधन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में 75 सीटों पर कांग्रेस जीत हासिल करेगी और एक इतिहास रचेगी। उन्होंने यह भी कहा कि धान का मूल्य 3000 रुपए से कम नहीं होगा। भानुप्रतापपुर में विधायक सावित्री मंडावी एवं अंतागढ़ में विधायक अनूप नाग ने सभी नेताओं का स्वागत किया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने संकल्प दिलाया। संकल्प शिविर में भानुप्रतापपुर में 100 लोगों ने कांग्रेस प्रवेश भी किया। सूची जारी होने के सवाल पर पीसीसी अध्यक्ष बैज ने कहा कि सूची रविवार को जारी कर दी जाएगी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |