Since: 23-09-2009
बिलासपुर। जिले के मस्तुरी थाना अतंर्गत ग्राम दर्रीघाट में एनएच-49 पर दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिल आपस में भिड़ गई। इस हादसे में दोनों मोटरसाइकिल चालकों की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मस्तूरी पुलिस दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम दर्रीघाट मां हाजरा दवाखाना के पास नेशनल हाइवे-49 पर शनिवार दोपहर 1.30 बजे के आसपास दर्रीघाट निवासी तिलक राम कश्यप 48 वर्ष अपने मित्र सहोरिक सतनामी के साथ मोटरसाइकिल क्र. सीजी 10 ईए 2508 पर सवार होकर मस्तूरी तरफ से दर्रीघाट की ओर मुड़कर बस्ती तरफ जा रहे थे। वहीं दूसरी मोटरसाइकिल क्र. सीजी 11 एमए 3198 में सवार सक्ति जिले के हसौद निवासी नागेश्वर साहू 23 वर्ष अपने मित्र प्रफुल साहू के साथ बिलासपुर तरफ से वापस सक्ति की ओर जा रहे थे, तभी दर्रीघाट के पास नेशनल हाइवे पर दोनों मोटरसाइकिल चालकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दोनों मोटरसाइकिल के चालकों तिलक राम कश्यप और नागेश्वर साहू की घटना स्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई। वही दोनों मोटरसाइकिल में पीछे सवार सहोरिक और प्रफुल को गंभीर चोटे आई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मस्तूरी पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मस्तूरी में भर्ती कराया है। वही मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |