Since: 23-09-2009
कोरबा। शहर में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना घटित हो गई। शातिर बदमाश अपने एक साथी पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्र में रात करीब 12:30 बजे की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भैंस खटाल निवासी शुभम साहू रविवार की देर रात दवाई लेने गया था, जहाँ उसकी मुलाकात ढोढ़ीपारा में रहने वाले रिक्की यादव और प्रभाकर से हुई। दोनों बदमाश शुभम को अपने साथ बस्ती के समीप ही स्थित नहर पुल की ओर ले गए, जहां किसी बात को लेकर हुए विवाद पर रिक्की और प्रभाकर ने शुभम के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। इसकी जानकारी बस्तीवासियों ने पुलिस को दी। पुलिस चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने अपने टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया, जहां युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने फरार आरोपितों की की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने प्रभाकर को दबोच लिया। इससे पहले ढोढ़ी पारा में ही रहने वाले एक बदमाश ने कोहड़िया बरपारा निवासी किशोर की चाकू गोदकर हत्या की थी। बहरहाल पुलिस फरार आरोपिम रिक्की की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |