Since: 23-09-2009
इंदौर। इंदौर में गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लि. (गेल) का एक इंजीनियर लापता है। मंगलवार तड़के उसकी कार शिप्रा नदी के किनारे मिली है। परिजन ने नदी में कूदकर आत्महत्या करने की आशंका जताई है। कार से पर्स और पांच लाइन का सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में कंपनी के डीजीएम पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए गए हैं। एसडीआरएफ की टीम और पुलिस नदी में सर्चिंग कर रही है।
इंदौर के लसूड़िया थाना पुलिस के अनुसार विनोद पुत्र रामप्रसाद शर्मा निवासी गुलाब बाग कॉलोनी गेल में सीनियर इंजीनियर के पद पर पदस्थ हैं। वह अपनी कार से सोमवार को दोपहर में घर से निकले थे। जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने पुलिस को उनके लापता होने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। मंडलवार तड़के करीब साढ़े बजे उनकी सिल्वर रंग की कार शिप्रा नदी के किनारे मिली। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो एक सुसाइड नोट मिला। उन्होंने सुसाइड नोट में गेल कंपनी के डीजीएम पर मानसिक रुप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम की मदद से विनोद को नदी में ढूंढने में जुटी हुई है।
सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि मैं विनोद कुमार शर्मा पूरे होश में लिख रहा हूं कि मेरी मौत के लिए मनीष प्रसाद (डीजीएम गैल पीथमपुर) जिम्मेदार है। उन्होंने मुझे मानसिक रुप से बहुत प्रताड़ित किया है। पांच लाइन के इस पत्र में नीचे विनोद कुमार शर्मा के साइन है। पत्र पर 16 अक्टूबर की तारीख लिखी है। विनोद की एक बेटी इंजीनियर है। बेटा स्वास्थ्य कारणों से घर रहता है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |