Since: 23-09-2009
रायपुर। रायपुर के कचना स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मकान से लैपटॉप चुराने वाले दो नाबालिक लड़के और उसे खरीदने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
खम्हारडीह पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड कालोनी मकान नं एम.आई.जी. 55 कचना निवासी प्रदीप चौबे आई.बी.सी. 24 लोधीपारा में प्रोडयूसर का कार्य करता है। वह बीते बुधवार को प्रात: 4.00 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकला था। घर में परिवार के लोग मौजूद थे तथा घर के बाहर के दरवाजा में संकल लगाया था। एक घंटे बाद वह करीबन 05.00 बजे घर वापस आया तो देखा कि उसके पत्नि, बच्चे जिस कमरे में सोये थे वहां का दरवाजा बाहर से बंद था तथा डायनिंग हॉल एवं दूसरे कमरे में सामान बिखरा पड़ा हुआ था। घर के सामान को चैक किया तब पता चला कि घर में रखे एक लैपटॉप, नगदी रकम, 4 चांदी के सिक्के एक जोड़ी चांदी का पायल तथा आई.बी.सी. 24 का आई-कार्ड नहीं था। मामले में पुलिस ने प्रदीप की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 का अपराध दर्ज कर पतासाजी शुरू की।
पतासाजी के दौरान पुलिस को घटना में दो नाबालिग लड़के के संबंध में जानकारी मिली। ये पूर्व में भी चोरी एवं लूट के अन्य प्रकरणों में बाल सम्प्रेक्षण गृह माना में निरुद्ध रह चुके हैं। दोनों लड़कों से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया और चोरी के सामान को कचना खम्हारडीह निवासी विकास देशमुख को बेचना बताया। इस पर विकास देशमुख 20 निवासी बी. एस.यू.पी कॉलोनी कचना ब्लॉक नं. 30/26 को भी पकड़ कर उनके खिलाफ धारा 411 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया । उनसे लैपटॉप एवं नकदी रकम कुल कीमत करीब 25 हजार रुपये जब्त कर उनके खिलाफ कार्यवाही किया गया है।
MadhyaBharat
17 October 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|